रांची : जमुआ विधानसभा क्षेत्र से चंद्रिका महथा को प्रत्याशी बनाए जाने पर झारखंड विकास मोर्चा के अंदर जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है। रविवार को जमुआ, देवरी प्रखंड के सैकड़ों कार्यकर्ता गिरिडीह से चलकर रांची पहुंच गए और सुबह-सुबह बाबूलाल मरांडी के आवास का घेराव कर चंद्रिका महथा के खिलाफ नारेबाजी की और बाबूलाल मरांडी से उनका टिकट वापस लेने की मांग की। चंद्रिका महथा के कुछ विरोधियों ने तो एक स्थानीय चैनल से बातचीत के दौरान बाबूलाल मरांडी पर पैसे से टिकट बेचने का आरोप लगा दिया।
नाराज झाविमो समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं का कहना है कि चंद्रिका महथा कभी पार्टी के प्रति समर्पित नहीं रहे। पहले भी मरांडी ने उन्हें मौका दिया था और वे फिर भारतीय जनता पार्टी और उसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा में चले गए, अब फिर केवल टिकट के लिए वापस आए हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे अवसरवादी आदमी को चुनाव का टिकट देने समर्पित कार्यकर्ताओं का अपमान है।
बलाल मरांडी के घर के बाहर आज सुबह नौ बजे के करीब नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया। बाद में बाबूलाल उनसे मिले और इस फैसले पर विचार करने आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों ने बाबूलाल मरांडी को एक ज्ञापन भी सौंपा। उनकी मांग है कि नामांकन की तारीख 29 नवंबर से पहले टिकट वापस लिया जाए। एक वर्ग श्यामदेव हाजरा को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहा है। श्यामदेव के समर्थक उन्हें पार्टी का समर्पित सिपाही व आम लोगों ने मिला-घुला बता रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने समृद्ध झारखंड से कहा कि अगर बाबूलाल ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो जमुआ, देवरी से आने वाले सारे पार्टी सदस्य व पदाधिकारी इस्तीफा दे देंगे। इतना ही नहीं बाबूलाल मरांडी की खुद की सीट धनवार पर भी इसका असर पड़ेगा। प्रदर्शनकारियों ने धनवार में नुकसान की झेलने की खुली चेतावनी दी है। मालूम हो कि बाबूलाल मरांडी लोकसभा चुनाव में हार के बाद इस बार धनवार से अपनी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।