एफबीआई ने डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा आवास पर छापा मारा
वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने उनके मार-ए-लागो आवास पर बिना किसी पूर्व सूचना के छापा मारा है. ट्रंप ने बताया कि एफबीआई के एजेंटों ने उनकी तिजोरी भी तोड़ दी. उन्होंने कहा कि ऐसा ‘हमला’ केवल गरीब तथा विकासशील देशों में ही होता है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि फ्लोरिडा के उनके घर में तलाशी हुई है.