बेंगाबाद(गिरिडीह): लोकसभा चुनाव के शंखनाद के बाद से सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में भिड़ी हुई हैं. नेताओं की बयानबाजी भी चरम पर है. बुधवार को झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि भाजपा बोरो प्लेयर के सहारे चुनाव जीतने का सपना देख रही है. सारठ जाने के क्रम में बेंगाबाद के चपुवाडीह में मुखिया मो शमीम के आवास पर रुकने के दौरान बाबूलाल ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि चुनावी मैदान में उतरने से पहले की घबराहट से साफ झलकता है कि भाजपा चुनाव हार चुकी है. उन्होंने महागटबंधन को मजबूत बताते हुए कहा कि इस बार महागठबंधन के खाते में 14 में से 14 सीटें जाएगी. जबकि भाजपा के खाते में एक भी सीट नहीं जाएगी.
इस मौके पर कांग्रेस नेता सह चपुवाडीह पंचायत के मुखिया मो शामिम, जैनुल अंसारी, क़यामुल हक़, जेवीएम नेता प्रवीण राम, दिवाकर पाठक, मो सरताज, मो इलियास, मो असलम, मो इरशाद, अजय कुमार, संजय, प्रवीण, संतोष समेत अन्य दलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।