गिरिड़ीह: भारतीय जनता पार्टी 2019 के तारणहार पीएम मोदी की चुनावी रैली आगामी 29 अप्रैल को झारखंड के जमुआ में होने जारही है। दरअसल कोडरमा संसदीय क्षेत्र का जमुआ जमुआ विधानसभा क्षेत्र युवकों के पलायम के लिए जाना जाता है। इस क्षेत्र के हजारों युवा देश के बड़े शहरों में रोजगार के लिए पलायम करते है। इन दिनों पीएम मोदी की रैली को लेकर जमुआ अंचल सुर्खियों में है। लेकिन गिरिडीह जिले का जमुआ प्रखण्ड सुरिर्वयों में तब आया जब 1980 में भाजपा के संस्थापक पूर्व पी एम अटल बिहारी वाजपेयी जी की अचानक लघु चुनावी सभा हुई थी ।
सन 1980 में बिहार विधानसभा के चुनाव का मौसम था। गिरिडीह सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रणधीर प्रसाद चुनाव लड़रहे थी।चुनाव प्रचार के क्रम में सड़क हादसे में रणधीर प्रसाद की असमायिक मौत के बाद गिरिडीह सदर का चुनाव स्थगित हुआ था । लेकिन वाजपेयी जी का दौरा पहले से गिरिडीह में प्रस्तावित थी। वाजपेयी जी तय समय पर गिरिडीह आये और कोडरमा के तत्कालीन सांसद स्व रितलाल वर्मा के पैतृक गाँव भंडारो के लिए रवाना हो गये। रास्ते में जमुआ चौक पर भाजपा समर्थकों ने वाजपेयी जी के काफिले को जमुआ चौक पर रोक कर स्वागत किया । और आग्रह किया कि यही एक जनसभा हो जाय।लोग वाजपेयी जी सुनना चाहते थे।लिहाजा सरल स्वभाव के स्वामी वाजपेयी जी ने भी लोगो की भावनाओँ का आदर किया ।आनन फानन में एक मिठाई दूकान से चौकी लाकर मंच बनाकर माईक लगाया गया । वाजपेयी जी को सुनने के लिए लोगो की भीड़ जूट गयी।डाकबगलां के समीप जनसभा हुई। जनसभा के बाद वाजपेयी जी का काफिला भड़ारों के लिए चलगया।इघर जनसभा की न्युज को एक न्युज एजेसीं ने दूसरे दिन जमुआ डेट लाईन से जारी किया।जिसे देश भर के हिन्दी, उर्दू, बांगला ,और अंग्रेजी अखबारों ने छापा। कहते है कि जमुआ डेट लाईन से वाजपेयी जी की जनसभा की खबर छपने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने भी जमुआ में ही पूर्व पधानमंत्री श्री मती इंदिरागाँधी की बड़ी चुनावी जनसभा की थी। जिसमे भारी भीड़ जूटी थी ।
अब एक बार फिर भाजपा के तारणहार प्रधानमंत्री श्री मोदी की रैली होरही है।पीएम की रेली को लेकर जहा एनडीए खेमें में भारी उत्साह है। भाजपा रैली को एतिहासिक बनाने में जूटी हैा वही चर्चा है कि यूपीए की और से राहुल गांधी को बुलाने की बात कही जारही है।