गिरिडीह : शराब के मिनी कारखाने का खुलासा भारी मात्रा में नकली शराब बरामद

Approved by Anonymous (not verified) on Fri, 03/01/2019 - 12:52

:: कमलनयन ::

गिरिडीहः शराब माफियाओं के सिडिकेंट को एक बार फिर गिरिडीह पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के निर्देश पर उत्पाद विभाग और मुफृफसिल थाना पुलिस ने गुरुवार को पौ फटने से पहले मुफृफसिल थाना क्षेत्र के लुकैया में शराब कारोबारियों के अडृडे पर धावा बोला। अहले सुबह की हुई कार्रवाई के बाद उत्पाद विभाग अब तक सिर्फ यह पता लगा पाया है कि लुकैया के चांदो मुर्मु के घर पर नकली शराब का खेप होली के खास मौके पर बिहार भेजने की तैयारी चल रही थी। वैसे कार्रवाई के दौरान इस बार भी उन माफियाओं का ही नाम सामने आया। जो नकली शराब के कारोबार को गिरिडीह जिलें में फैलाने में सफल हो चुके है। जिसमें मुख्य रुप से पीरटांड थाना क्षेत्र के पलमो निवासी डब्लू मंडल का नाम शामिल है। वहीं उसके पार्टनर के रुप में गुरुवार की कार्रवाई के बाद कुछ नए सामने आए है। जिसमें सुधीर साव, सीताराम साव, विजय मंडल और भीम साव शामिल है। हालांकि यह अलग बात है कि गुप्त सूचना के आधार पर जितनी बार पुलिस माफियाओं अडृडे पर धावा बोल कर ध्वस्त की है। उसके बाद इन कारोबारियों के नए-नए अडृडों का भी खुलासा होता जा रहा है। हर कार्रवाई के बाद दिलचस्प बात यह भी सामने आता है कि डब्लू मंडल अपना अवैध शराब के कारोबार के अडृडे के रुप में भोले-भाले आदिवासी के घर को ही चुन रहा है। गुरुववार की कार्रवाई के बाद खुलासा हुआ कि डब्लू मंडल लुकैया के जिस आदिवासी परिवार चांदो मुर्म के घर पर नकली शराब का कारोबार चलाता था। उसे पार्टनरशिप के नाम पर चंद रुपये ही दिए जा रहे थे। हालांकि यह खुलासा नहीं हो पाया कि डब्लू मंडल चांदो मुर्मु को कितना रुपये दिया करता था। इसे पहले भी जब डब्लू मंडल के अवैध शराब के अडृडे पर पुलिस कार्रवाई की थी, तब भी एक आदिवासी परिवार के घर को ही डब्लू मंडल ने अडृडा बना रखा था।

इधर एसडीपीओ उरांव के निर्देश पर अहले सुबह करीब पांच बजे लुकैया के चांदो मुर्मु के घर पर उत्पाद विभाग के एसआई ललित सौरेन, अनूप कुमार, त्रिपुरारी और मुफृफसिल थाना के एसआई श्रवण सिंह ने छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान डब्लू मंडल समेत उसके पार्टनर द्वारा चांदो मुर्मु के घर से हर उन समानों को जब्त किया। जिसके जरिए नकली शराब बनाया जा रहा था। वैसे छापेमारी के क्रम में राॅयल स्टैग, इंपिरियल ब्लू का बड़े पैमान पर रैपर के साथ इन कंपनियों से भरे शराब की 40 पेटी जब्त किया गया। जबकि खाली बोतल के 100 पैटी को भी जब्त किया गया। जिसमें इन बोतलों में नकली शराब भर कर खपाया जाता था। इसके अलावे 400 सौ लीटर स्प्रिट, चार खाली ड्रम, 5 लीटर कैसमोल केमिकल, एक हजार प्लास्टिक बोतल समेत कई समान जब्त किया गया। इधर कार्रवाई के बाद अब उत्पाद विभाग यह पता लगाने में जुटा हुआ है कि चांदो मुर्मु के घर पर डब्लू मंडल के बनाएं गए अडृडे से नकली शराब का खेप कहां भेजने की तैयारी चल रही थी।

Add new comment