अभियान में शामिल जवान को देख भागने लगा नक्सली दुर्गा टुडू। पकड़े गए नक्सली दुर्गा टुडू की निशानदेही पर जवानों ने किया बंकर ध्वस्त भारी मात्रा में नक्सली साहित्य व लगभग सवा सौ राउंड गोली बरामद।
गिरिडीह: पारसनाथ पर्वत के तराई क्षेत्र में शुक्रवार को सीआरपीएफ व झारखंड जगुआर की ओर से नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। अभियान में जहां एक नक्सली की गिरफ्तारी हुई वहीं गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर दो बंकर भी ध्वस्त किये गए ध्वस्त बंकरों से भारी मात्रा में नक्सली साहित्य व विस्फोटक की बरामदगी हुई।अभियान में मिली सफलता के बाद सीआरपीएफ 154 विं बटालियन के द्वारा मधुबन स्थित कल्याण निकेतन कैम्प में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर मामले की जानकारी दी गयी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ नीरज कुमार,डुमरी,पुलिस निरीक्षक डुमरी,थाना प्रभारी,पीरटांड़,थाना प्रभारी मधुबन, उपस्थित थे सीआरपीएफ मधुबन कैम्प के सहायक कमाडेंट संजय चौहान ने बताया कि मधुबन थाना को मिली सूचना के आधार पर पारसनाथ के तराई क्षेत्र में सीआरपीएफ व झारखंड जगुआर के उप कमाण्डेन्ट उमा शंकर के नेतृत्व में तलाशी अभियान चलाया गया।अभियान में शामिल पुलिस बल पारसनाथ पर्वत स्थित दहिया, विरनगरा गाँव के समीप पहुंची ही थी कि एक व्यक्ति पुलिस टीम को देख भागने लगा जिसे जवानों द्वारा दौड़कर पकड़ा गया। पकड़ाया व्यक्ति ने पूछताछ के क्रम में अपना नाम दुर्गा सोरेन उर्फ दुर्गा टुड्डू पिता गोपिन मांझी ग्राम करमाटांड़ थाना खुखरा पंचायत सिमरकोढी बताया।
इसके अलावा गिरफ्तार 52 वर्षीय दुर्गा सोरेन ने खुद को माओवादी नुनुचंद दस्ते का सर्क्रिय सदस्य होने की बात स्वीकार करते हुए नक्सलियों के साथ बैठक में शामिल होने के लिए इस क्षेत्र में आया हुआ था।
गिरफ्तार नक्सली दुर्गा सोरेन पर मधुबन, पीरटांड़ थाना में जेल ब्रेक जैसी कई घटनाओं में शामिल होने संबंधी मामला दर्ज है।
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार नक्सली दुर्गा सोरेन ने क्षेत्र में नक्सली मूवमेंट की विशेष जानकारी अधिकारियों को दिया।पदाधिकारियों द्वारा पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार नक्सली दुर्गा सोरेन ने पर्वत स्थित फुलिबगान के जंगल मे नक्सली बंकर होने की जानकारी दी गिरफ्तार नक्सली की निशान देहि पर जवानों द्वारा उक्त स्थल पर छापेमारी की गई जहाँ भारी मात्रा में नक्सली साहित्य ,ऑडियो कैसेट,फोटो एलबम,व लगभग सवा सौ राउंड गोली बरामद की गई।बरामद साहित्य भारी मात्रा में होने की वजह से उक्त स्थल पर ही नष्ट कर दिया गया।बाकी बचे गोली व साहित्य को मधुबन थाना लाया गया।सहायक कमाण्डेन्ट संजय चौहान ने बताया कि 154विं वाहिनी पारसनाथ क्षेत्र में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।आगे भी नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।
बरामद सामानों की सूची इस प्रकार है।
7,62mm 38राउंड
303mm 13राउंड
9mm 42राउंड
32mm 5राउंड
कैसेट ऑडियो 25 पीस,राइफल सीलिंग,8 पीस,मैगजीन चार्जर,5 पीस,फोटो एलबम1
साहित्य,लाल पताका,3,कम्युनिस्ट युवालीग,39पीस
भारतीय क्रांतिकारी रणनीति व कार्यनीति,की दस्तावेज3 पीस,क्रांतिकारी गीतमाला 4पीस,राजनीतिक अर्थशास्त्र के मूल सिद्धांत 1पीस सर्वहारा की पार्टी पुस्तक,1पीस,क्रांतिकारी नारी आंदोलन,की दिशा3 पीस,नारी मुक्ति संघ का घोषणा पत्र,3 पुस्तकगोर्की उपन्यास 1पीस ,पीडब्ल्यू का नया स्वरूप तिकड़म का नया रूप 8 पीस राजनीतिक प्रस्ताव,1पीस ,हम विनम्रता के साथ शीश झुकाते हैं क्रांतिकारी छात्र लीग 1 पीस।