उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 28 लाख की तीन ट्रक शराब जब्त

:: कमलनयन ::

गिरिडीह:  जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के नईटांड़ में गुरूवार को उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया।हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की बाजार में अनुमानित कीमत 28 लाख रूपये बताई जा रही है।बरामद शराब को तीन ट्रकों में भरकर उत्पाद विभाग अपने साथ गिरिडीह ले गई।वहीं इस दौरान एक घर से चार ड्रामों में रखे आठ सौ लीटर कच्चा स्प्रिट एवं शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई।बताया जाता है कि गिरिडीह एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब रखी गई है।


सूचना पर एसपी ने उत्पाद अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें जिला पुलिस एवं सैट के जवानों को शामिल किया गया। टीम ने नई टांड़ के नीचे टोला निवासी श्रीकांत वर्मा के घर एवं आसपास के घरों से अवैध अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों के लगभग सात सौ पेटी शराब बरामद किया साथ ही भारी मात्रा में रैपर व खाली बोतल भी बरामद की गई।बरामद शराब की कीमत लगभग 28 लाख रूपये बताई जा रही है वहीं रूपलाल राय के घर से चार ड्रम कच्चा स्प्रिट एवं शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई जिसकी बाजार में कीमत लगभग दो लाख बताई जा रही है।छापेमारी की
सूचना पाकर एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह व इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस भी गांव पहुंची।इस बाबत उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब के धंधे में एक बड़ा गिरोह शामिल है। बताया कि अंग्रेजी शराब को अन्यत्र क्षेत्रों से मंगाया जाता था और नकली शराब बनाया भी जाता था।बताया कि शराब के अवैध धंधे एवं निर्माण में शामिल अन्य लोगों की जानकारी ली जा रही है।बताया कि शराब को आसपास के प्रखंडों के साथ साथ बिहार में खपाया जाता था।

Add new comment