गुमला में नक्सलियों के विरूद्ध चलाएं जा रहे छापामारी एवं सर्च ऑपरेशन में विध्वंसकारी कार्य की सामग्रियां बरामद की गई। गुमला: जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे नक्सलियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बरामदगी में शामिल है, नक्सलियों द्वारा बड़े विध्वंस कार्य को अंजाम देने के लिए आईईडी विस्फोमटक बनाने की सामग्रियां बड़ी मात्रा में मिली हैं। गुमला एसपी अंशुमन कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिशनपुर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ बल के बटालियन 158 एवं विशुनपुर सेट जवान के साथ जिला पुलिस बल नक्सलियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, इसी क्रम में नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गए जंगल से अभियान पुलिस बल को जो बरामद की गई है- वह इस प्रकार है इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 29नग, नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 1नग,सेफ्टी फ्यूज 4 फीट ,अल्मुनियम नाइट्रेट 4 केजी का, एवं जिलाटिन स्टिक 10नग, प्राप्त हुए हैं ।उन्होंने कहा कि नक्सली इन सामग्रियों को अक्सर आईईडी बम बनाकर विध्वंस कारी कार्य को अंजाम देते हैं सर्च अभियान में पुलिस बल के लिए यह एक बड़ी सफलता है।