उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर मन्नत मांगा छठव्रतियों ने

Approved by Anonymous (not verified) on Wed, 11/14/2018 - 11:49

गुमला: गुमला सहित जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ छठ पूजा संपन्न हुई। आज बुधवार को अहले सुबह होने से पूर्व ही छठ पूजा के लिए छठ व्रतियों के साथ श्रद्धालू गण अपने-अपने घरों से सूप में दीपक जलाकर एवं नारियल, ठेकुवा, फल इत्यादि से सज्जा कर छठ मईया के गीतों के साथ विभिन्न छठ घाटों और तालाबों की ओर प्रस्थान कर उदयमान सूर्य को दूसरा अर्ध्य उदयमान सूर्य देवता को देकर ईष्टदेव भगवान भाष्कर से मन्नते और जन कल्याण की कामनाऐं की। इसके साथ ही लोक आस्था का महापर्व धुमधाम से संपन्न हुआ। उदमान सूर्य की पूजा अर्चना और अर्ध्य देकर छठ व्रतियों ने अपने36 घंटे का निर्जला व्रत तोड़े। छठ मईया की पूजा अर्चना करने के लिए सभी घाटों में जनसैलाब उमड़ा हुआ था क्या बच्चें और क्या बुजूर्ग सभी इस ठंड़ में उदयमान सूर्य को अर्ध्य देने के लिए तटों में उपस्थित थे।

गुमला-भारतीय नवयुवक संध के द्वारा मत्स्य विभाग के छठ तालाब में दुग्ध, अगरबती, फल का वितरण एवं लाईट की व्यवस्था हर साल की भांति इस बार भी की गई थी । भारतीय नवयुलक संघ दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी एवं कार्यक्रताओं ने छठ पर्व पर लगातार अपनी सेवाएं देकर अपनी आस्था और श्रद्धा का परिचय देते रहे हैं। इस मौके पर प्रदीप कसेरा, शिवनाथ पासवान, वृज फोगला, दामोदर कसेरा, अजय शर्मा सहित अन्य लोगों की उपस्थिति थी। 

जिला प्रशासन को सहयोग के लिए बधाई व्यक्त की
गुमला- छठ पूजा सहित दुर्गा पूजा एवं दिपावली पर्व पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा विधी व्यवस्था बनाएं रखने और चार दिन से रात दिन ड्यूटी पर लगे महिला एवं पुरुष-षुरुष जवानों सहित पुलिस पदाधिकारियों को  व्यापक रूप से सुरक्षा कर्मियों की तैनानी पर गुमला उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार को विभिन्न समाजिक संगठनों, पूजा समितियों एवं आम नागरिकों ने बधाई दी है।बधाई देने वालों में समाजिक कार्यक्र्ता राजेन्द्र गुप्ता, सहित विजय मेला के अनिल कुमार, अरूण कुमार. ओम साहू ,बडा दुर्गा पूजा मंदिर के निर्मल गोयल. रमेश कुमार चीनी, लायंस क्लब के पदम साबू, अशोक जयसवाल, पवन अग्रवाल आदि हैं।

Add new comment