कलकत्‍ता आईआईएम देश में टॉप पर, विश्‍व में 17वां

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

इस रैंकिंग के बारे में आईआईएम कलकत्ता के प्रोफेसर प्रशांत मिश्रा ने कहा कि 'समय के साथ हमारे पाठ्यक्रम के अंतरराष्ट्रीयकरण और दुनिया भर से चुने हुए शिक्षकों के कारण हम उद्योग की आधुनिक जरूरतों को पूरा करने में सफल हो सके हैं।

हाल ही में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थानों की सूची जारी हुई है। इसमें भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता (IIM Calcutta) को देश में पहला और दुनिया में 17वां स्थान मिला है। इस सूची में आईआईएम कलकत्ता पिछले साल के मुकाबले इस साल छह स्थान ऊपर आ गया है। यह सूची फाइनेंशियल टाइम्स (Financial Times Ranking) द्वारा जारी की गई है।
फाइनेंशियल टाइम्स रैंकिंग के आधार पर हम यहां आपको एशिया के टॉप 10 प्रबंधन संस्थानों के बारे में बता रहे हैं। साथ ही ये भी जानें की यह रैंकिंग किन मानकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

इन मानकों पर दी गई रैंकिंग
दुनियाभर के प्रबंधन संस्थानों को यह रैंकिंग जिन मानकों के आधार पर दी गई है, वे हैं -
छात्रों को मिलने वाली सैलरी
पिछले सालों की तुलना में सैलरी में होने वाली बढ़ोतरी
करियर का विकास
अंतरराष्ट्रीय शिक्षकों की भागीदारी
अंतरराष्ट्रीय बोर्ड सदस्यों की भागीदारी
महिला शिक्षकों की संख्या
संस्थान में छात्र-छात्राओं के बीच का लिंगानुपात
कोर्स पूरा होने के तीन महीने के अंदर छात्र के नौकरी पाने की क्षमता
पूर्व छात्रों द्वारा पाया गया मुकाम
कोर्स की फीस
छात्रों की संख्या व इंटर्नशिप
अंतरराषट्रीय छात्रों की संख्या
ये भी पढ़ें: डॉक्टरों पर चौंकाने वाला खुलासा, ऐसी है विदेश से MBBS पढ़कर भारत लौटने वालों की स्थिति
FT Ranking 2019: ये हैं एशिया के टॉप 10 बिजनेस स्कूल
संस्थान का नाम                            देश
शंघाई जिआओ टॉन्ग यूनिवर्सिटी       चीन
आईआईएम कलकत्ता                   भारत
आईआईएम अहमदाबाद                भारत
तोंग्जी यूनि. इको. एंड मैनेजमेंट        चीन
आईआईएम बैंगलोर                      भारत
एसेका स्कूल ऑफ मैनेजमेंट            चीन
एचकेयूएसटी बिजनेस स्कूल            चीन
सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी        सिंगापुर
नशनल चेंगजी यूनिवर्सिटी            ताइवान
नेशनल सन यत्सेन यूनिवर्सिटी        ताइवान

इस रैंकिंग के बारे में आईआईएम कलकत्ता के प्रोफेसर प्रशांत मिश्रा ने कहा कि 'समय के साथ हमारे पाठ्यक्रम के अंतरराष्ट्रीयकरण और दुनिया भर से चुने हुए शिक्षकों के कारण हम उद्योग की आधुनिक जरूरतों को पूरा करने में सफल हो सके हैं। इस कारण हमने अलग-अलग क्षेत्रों में जिम्मेदार और नैतिक नेतृत्व तैयार किए हैं। इस रैंकिंग के जरिए हमें दुनिया के अन्य शीर्ष बिजनेस स्कूलों के साथ नजदीकी संपर्क स्थापित करने में मदद मिलेगी।'

Sections

Add new comment