उत्‍तराखंड सरकार ने कुंभ श्रद्धालुओं का नया आंकड़ा जारी किया जो पूर्व घोषणा से 70 फीसदी कम है!

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

देहरादून: कोरोना काल में भारत में कुंभ आयोजन को लेकर देश-दुनिया में फजीहत झेलने के बाद अब उत्‍तराखंड सरकार ने आंकड़ों को लेकर पलटी मारी है। आपको याद होगा उत्‍तराखंड सरकार ने कुंभ के आयोजन की सफलता और धार्मिक उत्‍साह का झंडा लहराते हुए बयान दिया था कि इस आयोजन में करीब 49 लाख श्रद्धालुओं गंगा में डुबकी लगायी थी। लेकिन अब स्‍थानीय प्रशासन ने पूर्व के उन आंकड़ों को खारिज करते हुए ताजा आंकड़ा पेश किया है जो पूर्व घोषणा की तुलना में करीब 70 फीसदी कम है। आंकड़ों की इस हेराफेरी पर पड़ताल और कई बयानों से दो सवाल उभर रहे हैं, पहली यह कि पूर्व में बताया गया आंकड़ा अगर मनगढंत और बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया था तो इसके पीछे मकसद रहा होगा राजनीतिक माइलेज लेना और सरकारी खजाने से खर्च किये गए धन को आंकड़ों के जरिये जायज ठहराना तो नहीं!? दूसरे पहलू से जो बात उभर रही है वह है कहीं बाद में या कहें इस हालिया घटाये गए आंकड़ों के बयान के पीछे कहीं अबतक हुई फजीहत कारण तो नहीं। ..

Sections

Add new comment