गुमला: आगामी लोक सभा चुनाव 2019 के मद्देनजर मतदाताओं के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत् पुलिस लाईन चन्दाली से जगन्नाथ मंदिर रथ मेला मैदान करौन्दी तक साईकिल रैली का आयोजन किया गया। साईकिल रैली में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 200 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी प्रतिभागियांे ने मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न स्लोगन व तख्ती टांग कर रैली में शामिल हुए।*
साईकिल रैली को पुलिस लाईन चन्दाली से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त हरि कुमार केशरी, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी श्रीमती मेनका, उप निर्वाचन पदाधिकारी विद्याभूषण, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी पंचानन उराँव व अन्य पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया।
साईकिल रैली आयोजन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने रैली में भाग ले रहे सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया एवं मतदान करने के महत्व के बारे में अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को जिला में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए अपनी-अपनी सहभागिता निभाने की अपील की। उन्होंने कहा अपने आस-पास के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने करें। आपका एक मतदान देश के भाग्य का निर्माण करेगा। श्री रंजन ने सभी जिला वासियों से अपील की कि मतदान के दिन अपने घर से निकल कर बुथों तक पहॅुचे और अपना मतदान कर लोकतंत्र को मजबूती देने में अपनी सहभागिता निभाएं।
*साईकिल रैली समाप्ति के पश्चात् उप विकास आयुक्त ने करौन्दी रथ मेला टांड़ मैदान में उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों व छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ पाठ पढ़ाया एवं सभी मतदाताओं को अपने घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की।*
विदित हो कि लोकसभा (आम) निर्वाचन 2019 के मद्देनजर मतदाताओं के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत् कई तरह से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एलईडी वाहन में मतदाता जागरूकता से संबंधित विडियों क्लिप/लघु फिल्म प्रदर्शित की जा रही है। साथ ही नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, पम्पलेट, पर्चा इत्यादि के माध्यम से मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावे विद्यालयों में भी मतदाता जागरूकता से संबंधित चित्रांकन व अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यमों मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है।