घर के सदस्‍यों काम याद दिलायेगा गूगल.. वह भी हिंदी में

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

सैन फ्रांसिस्को: गूगल अब परिवार के हर सदस्‍य को उसका दिनभर का काम याद दिलाता रहेगा। किसे गमलों में पानी देना है। आज किसे दिन का खाना बनाना है। कौन झाड़ू लगायेगा, आदि। जी हां, गूगल ने परिवारों के लिए नए असिस्टेंट फीचर्स की घोषणा की है, जिनमें बेल रिमाइंडर के अलावा बच्चों के लिए नई कहानियां और खेल भी शामिल हैं. गूगल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि मदर्स डे (9 मई) पर वैश्विक स्तर पर नए असिस्टेंट फीचर को रोल आउट किया जाएगा. फैमिली ब्रॉडकास्ट फीचर अब असिस्टेंट को स्मार्टफोन पर मैसेज भी भेजेगा, जिसका परिवार के सदस्य जवाब दे सकते हैं.

लोकप्रिय फैमिली बेल रिमाइंडर का अब हिंदी सहित आठ नई भाषाओं में विस्तार किया जाएगा. गूगल अब यूजर्स को स्वचालित रूप से परिवार के सदस्यों को विभिन्न कार्यों के लिए याद दिलाएगा. उदाहरण के तौर पर यह याद दिलाने में मदद करेगा कि किसी को पौधों को पानी देना है या फिर बच्चों या किसी सदस्या को घर की सफाई करनी है. पिछली गर्मियों से, परिवारों को संगठित रहने में मदद करने के लिए 2 करोड़ से अधिक फैमिली बेल्स का उपयोग हुआ है. गूगल के इस नये फीचर्स से हमें कुछ भी याद रखने के लिए सोचना नहीं पङेगा.

गूगल ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि वह एक और अत्यधिक अनुरोधित सुविधा को शुरू करने जा रहे हैं, जो कि एक ही समय में कई घरेलू उपकरणों पर फैमिली बेल्स रिंग की सुविधा प्रदान करेगी. असिस्टेंट के साथ नई कहानियां और गेम भी जुड़ने जा रहे हैं, जिन्हें यूजर्स स्मार्ट डिस्पले या एंड्रॉएड डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं. गूगल हमेशा अपने नए और असाधारण फिचर्स के साथ साथ लोगों की सुविधाओं का भी ध्यान रखता है, और ये रोजमर्रा के जीवन का एक जरुरी हिस्सा है, किसी विषय की जानकारी हो या बच्चों की पढ़ाई, गूगल हमेशा एक क्लिक के साथ तैयार मिलता है. 

Sections

Add new comment