लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह

:: अजय शर्मा ::

गुमला: लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नाम वापसी के बाद अब कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बच गए हैं। आज लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह का आवंटन भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के द्वारा कर दिया गया है जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशी रंजन कुमार प्रेस वार्ता का आयोजन कर लोकसभा चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह की जानकारी दी। लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में खड़े प्रत्याशीदिनेश उरांव ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को पुष्प और तृण, श्रवण कुमार पन्ना बसपा प्रत्याशी को हाथी छाप, सुखदेव भगत  इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ छाप, सुदर्शन भगत भाजपा को कमल फूल, देव कुमार धान को फल भरा टोकरी, अजीत कुमार भगत निर्दलीय को फुटबॉल छाप, अंबर सौरभ कुणाल निर्दलीय को गुब्बारा छाप, आनंद पोल तिर्की निर्दलीय को गन्ना किसान छाप, आलोन बखला निर्दलीय को कंप्यूटर छाप,ईकुस धान निर्दलीय को फुटबॉल खिलाड़ी, कलिन्द्र उरांव निर्दलीय को कटहल, रघुनाथ महली निर्दलीय ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान, संजय उरांव निर्दलीय को एयर कंडीशनर, तथा सानिया उरांव निर्दलीय को हेलीकॉप्टर छाप मिला है। एक निर्दलीय प्रत्याशी सूरज कुमार खलखो ने अपना नाम वापस ले लिया है।लोहरदगा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया गया था। जिसमें नामांकन पर्चा की जांच में गड़बड़ी पाए जाने के कारण 2 लोगों के उम्मीदवारी को रद्द कर दी गई थी। आज नाम वापसी के अंतिम दिन सूरज कुमार खलखो ने अपना नाम वापस लेकर लोगों को चौंका दिया है अब कुल 14 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में भाग्य आजमा सकेंगे। उपायुक्त के प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी गुमला, विकास आयुक्त हरिहर कुमार केसरी डीआरडीए डायरेक्टर हैदर अली, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Sections

Add new comment