शनिवार को संसद परिसर में भाजपा सांसद हेमा मिलिनी और केंद्रीय मंत्री मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता इस कार्यक्रम में मौजूद थे। इस कार्यक्रम का मकसद स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देना था। लेकिन कार्यक्रम का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हेमा मालिनी हवा में झाड़ू लगाती दिख रही हैं। इस वीडियो पर अब कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। हेमा मालिनी के मीम्स बनाकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल वीडियो में भाजपा सांसद हेमा मालिनी को झाड़ू लगाता देखकर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोग तो इसे भ्रम बता रहे हैं और इनका कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह झाड़ू लगा रही हैं या क्या कर रही हैं। दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि वह जहां झाड़ू लगा रही हैं, वहां उनकी झाड़ू ठीक तरह से जमीन तक नहीं पहुंच रही है। साथ ही वहां कूड़ा भी नहीं पड़ा है जबकि अनुराग ठाकुर कूड़ा साफ करते दिख रहे हैं। ऐसे में हेमा मालिनी का यह वीडियो लोगों के लिए हंसी-मजाक का टॉपिक बना गया और इस पर मीम्स शेयर होने लगे। यूजर्स ने कहा कि वह महज दिखावे के लिए ऐसा कर रही हैं।