अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के टॉप अमीरों के सूची में 22वें स्थान पर आ गए हैं। Bloomberg Billionaires Index के अनुसार, इस साल उनकी नेटवर्थ में अब तक 19.9 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है। जहां तक एशिया की बात है तो गौतम अडानी इस महाद्वीप के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं। उनके आगे मुकेश अंबानी (80.4 अरब डॉलर), और चीन के झोंग शैनशैन (66 अरब डॉलर) तथा मा हुआतेंग (62.8 अरब डॉलर) रह गए हैं। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी टॉप दुनिया के 10 अमीरों की सूची में बाहर हो गए हैं।
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक दुनिया के अमीरों की सूची में ऐमजॉन के जेफ बेजोस 183 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले स्थान पर हैं। दुनिया की सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 173 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर हैं। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (139 अरब डॉलर) तीसरे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के चेयरमैन बर्नार्ड आरनॉल्ट (124 अरब डॉलर) इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। अमेरिकन मीडिया के दिग्गज और फेसबुक (Facebook) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) 111 अरब डॉलर की वेल्थ के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
बीते शुक्रवार को ही गौतम अडानी ने अरबपतियों की रैंकिंग में अलीबाबा समूह के मुखिया जैक मा को पछाड़ दिया था। इसके बाद गौतम अडानी 25वें अरबपति बन गए थे। हालांकि, अब चीन के अरबपति जैक मा काफी पीछे छूट गए हैं। आपको बता दें कि जैक मा चीन ही नहीं, एशिया के भी सबसे बड़े अरबपति के तौर पर जाने जाते थे लेकिन एक साल के भीतर वह अब इस रेस में काफी पीछे छूट गए हैं।