जेल में बंद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक ट्विट कर कहा है कि वह मंगलवार से रमजान के इस पाक महीने में अपने पापा की सेहत और सलामती के लिए रोजा रखने जा रही हैं। पापा को जल्द न्याय मिले इसके लिये ईश्वर-अल्लाह से कामना करूंगी। हालांकि कि रोहिणी के ट्विट पर खूब ट्रोलिंग हुई।
कई लोगों का कहना था कि कल से चैती नवराष्ट्र शुरू हो रहा है। माता का व्रत रखकर क्यों नहीं लालू जी के प्रार्थना करतीं। किसी राजीव आर मेहता ने ट्विट किया, अपना नाम बदल कर खातून करवा लीजिए रोहिणी मैडम। कई और लोगों ने भी नकारात्मक टिप्पणी की। हालांकि कुछ लोगों ने लालू यादव के स्वास्थ्य की कामना भी की।
नकारात्मक टिप्पणियों का जवाब देते हुए रोहिणी ने फिर ट्विट किया, मेरे अंदर इतनी हिम्मत है कि मैं दोनों पावन पर्व पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर सकती हूं। उन्होंने लिखा कि मुझे किसी जहरीले परवरिश की नफरती सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता। आप सभी को चैती नवरात्र की भी हार्दिक शुभकामनाएं।
बतायें कि चारा घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू यादव जेल में हैं। उनकी जमानत याचिका पर फिर 16 अप्रैल को सुनवाई होनेवाली है।