मुंबई: महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी के साथ गतिरोध की वजह से आखिरकार ऐन मौके तक सरकार नहीं बन पाई और राष्ट्रपति शासन लागू हो गया। हालांकि शिवसेना ने अभी भी बीजेपी से सुलह के दरवाजे खोल रखे हैं। इसका संकेत शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया। उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बीजेपी ने शिवसेना से रिश्ता तोड़ा है, शिवसेना ने नहीं।
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने उद्धव से बीजेपी का विकल्प खत्म होने से जुड़ा सवाल किया। इस सवाल पर उद्धव भड़क गए और कहा, 'आपको क्यों इतनी जल्दबाजी है?... यह राजनीति है...6 महीने दिए हैं न राज्यपाल ने। बीजेपी का ऑप्शन मैंने नहीं खत्म किया है, यह बीजेपी ने खुद किया है।' उद्धव आगे बोले, 'मैं लोकसभा चुनाव से पहले अलग जा रहा था, बीजेपी सामने से आई, मैंने उनकी भावना का सम्मान किया। तब पूरे देश में ऐसा माहौल था कि बीजेपी की सरकार नहीं आएगी। ज्यादा से ज्यादा 200, 210 या 220 सीटें आएंगी, तो मैं उस अंधेरे में उनके साथ गया था।'
उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा, 'बीजेपी ने मेरे साथ जो युति थी वह अगर खत्म हुआ होगा तो वह उन्होंने खत्म किया। जो बात उस वक्त हुई थी, उस पर अमल करो। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी अभी भी इस पर नहीं पहुंच पा रही है लेकिन हर दिन नया ऑफर होता है।'