पश्चिम बंगाल में दो चरणों के चुनाव से पहले भाजपा ने शुक्रवार को घोषणा कि वह सत्ता में आने के बाद सभी को मुफ्त में कोविड-19 वैक्सीन मुहैया कराएगी। बंगाल भाजपा के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर कहा गया है, ‘पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही कोविड-19 वैक्सीन सभी को मुफ्त में दी जाएगी।’
कांग्रेस की ओर से भाजपा की इस घोषणा पर सवाल उठाते हुए पूछा गया है कि बाकि के भारत के लोगों का क्या होगा? पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है, ‘बाकी के भारत का क्या होगा, जिन्हें वैक्सीन के दो डोज के लिए 1200 रुपये चुकाने हैं। लोगों को मूर्ख बनाना बंद कर दीजिए।’
तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय जुमलाबाज पार्टी की ओर से मुफ्त कोरोना वैक्सीन की घोषणा की गई है। इसी तरह का वादा उन्होंने चुनाव से पहले बिहार में लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए किया था, जिसे वे आसानी से भूल गए हैं। बंगाल को मूर्ख नहीं बनेगा। भाजपा पर भरोसा करना छोड़ दीजिए।’
मालूम हो कि टीका बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने बीते 21 अप्रैल को कहा था कि कोविड-19 टीका ‘कोविशील्ड’ की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये प्रति खुराक तथा निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक होगी।