नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर दिए अपने बयान को दोहराते हुए कहा कि ऐसे वक्त में जब देश का मिजाज बदल गया है, राहुल का 'छोड़ जाना' कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत है। उन्होंने कहा कि वह राहुल के इस्तीफे से दुखी हैं, उन्हें पीड़ा है, दर्द है।
खुर्शीद ने कहा कि इतने शानदार नेताओं की इतनी शानदार पार्टी की ऐसी हालत क्यों हो गई, इस पर हमें विचार करना होगा। पूर्व विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा कि देश बदल चुका है, देश के सोचने का तरीका बदल चुका है और इस बदले मिजाज का पता लगाकर ही समस्या का समाधान निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा, 'देश में और देश की सोच में क्या परिवर्तन आए हैं कि हम सिकुड़ कर इतना छोटा हो गए हैं और हमारा फुटप्रिंट इतना कम हो गया है?'
खुर्शीद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी चिंता के पीछे भी विश्वास का भाव है। उन्होंने कहा, 'देश बदल गया है और इसे कांग्रेस पार्टी को समझना होगा। इस चिंता में विश्वास भी है कि हम वापस आएंगे।' उन्होंने राहुल गांधी के इस्तीफे के लिए फिर से 'छोड़ गए' का इस्तेमाल करते हुए कहा, 'हमारे नेता राहुल गांधी हमें छोड़ गए। वह अध्यक्ष नहीं रहेंगे तो भी वह हमारे नेता हैं और रहेंगे।'
पार्टी छोड़ने वालों की आलोचना: उन्होंने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी से सबकुछ लेने वाले संकट के वक्त छोड़ गए। उन्होंने कहा कि कुछ भी हो जाए, वह कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले। खुर्शीद ने कहा, चाहे कुछ भी हो जाए, 'हम पार्टी नहीं छोड़ेंगे। हम उन लोगों में नहीं जिन्होंने पार्टी से सबकुछ लिया, लेकिन मुसीबत के वक्त पार्टी छोड़ निकल लिए।'
राहुल से जुड़े हैं नेता और कार्यकर्ता: खुर्शीद ने कहा कि दुनिया में कोई ऐसा नेता नहीं जिसके नेतृत्व में लगातार चुनाव हारने के बाद भी नेता और कार्यकर्ता उनसे जुड़े रहें, लेकिन राहुल के साथ ऐसा नहीं है। अब राहुलजी जानें कि क्या करना है। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी के साथ नेता और कार्यकर्ता आज भी जुड़े हुए हैं। उनकी सोच और मजबूरी है कि इस संदर्भ में वह क्या निर्णय करते हैं और क्या प्रतिक्रिया देते हैं, यह उनपर निर्भर करता है।'
कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सामाने अपार चुनौतियां हैं, लेकिन पार्टी कभी चुनौतियों से मुंह नहीं मोड़ती है। उन्होंने कहा कि जनता में अब बदलाव के संकेत भी दिख रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अर्थव्यवस्था, नौकरियों आदि को लेकर जनता के मन में मौजूदा सरकार को लेकर जो सवाल उठ रहे हैं, उसे कांग्रेस पार्टी को भी गंभीरता दिखानी होगी। खुर्शीद ने कहा, 'हम इन बदलावों को लेकर जनता के पास जाएंगे तो वह हमारी बात जरूर समझेगी।'