देश में कोरोना का कहर विकराल ले चुका है। अब एक दिन में संक्रमण मिलने का आंकड़ा दो लाख पहुंच गया है। भारत में गुरूवार को कोरोना संक्रमण एक दिन में करीब दो लाख नए केस सामने आए हैं। वहीं, मौत के मामलों में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इस तरह से कोरोना की दूसरी लहर लगातार नए-नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। पहली लहर में भी कोरोना का यह विकराल रूप देखने को नहीं मिला था, जितना आज देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,40,70,300 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है।
इधर, एक सबसे डरावनी तस्वीर उभर रही है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना केस जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं और देश के हर कोने से जो रिपोर्टें आ रही हैं, उसे देखते हुए ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अप्रैल का महीना सबसे भयावह साबित होने वाला है। इंडिया टुडे ने अपने एक शो में जिस मॉडल से यह प्रेडिक्शन किया है, उसके मुताबिक, अप्रैल यानी इस महीने हर दिन 5 लाख तक कोरोना केस आ सकते हैं और करीब तीन से चार हजार मौतें भी हो सकती हैं। इतना ही नहीं, हर दिन करीब 25 हजार लोग अस्पताल में भर्ती भी हो सकते हैं। इसमें अनुमान जताया गया है कि अगला चार सप्ताह भारत के लिए काफी मुश्किल भरा हो सकता है।