अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘फादर ऑफ इंडिया’ कहे जाने पर बवाल खड़ा हो गया है। असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कह कि ट्रंप की टिप्पणी बहुत ही अतिशोयिक्त है। मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की द्विपक्षीय बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा कि मोदी ‘फादर ऑफ इंडिया’ हैं, उन्होंने पूरे देश को एक सूत्र में बांध के रखा है।
गोगोई ने आरोप लगाया कि मोदी और ट्रंप दोनों अपनी राजनीति चमकाने के लिए अभिनेता की भूमिका अदा कर रहे हैं। दोनों ही अमिताभ बच्चन से भी बेहतर अभिनय कर रहे हैं। गौरतलब है कि हाउडी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे।