बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य ने पद्म भूषण लेने से किया इंकार

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य ने पद्म भूषण पुरस्कार लेने से इंकार कर दिया है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित पद्म पुरस्कारों में केंद्र सरकार ने उनका नाम शामिल किया था।

यह पुरस्कार उन्हें उनकी सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया था। लेकिन पुरस्कारों की घोषणा के बाद उन्होंने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि “मुझे पद्मभूषण पुरस्कार के बारे में कुछ नहीं पता। किसी ने मुझे इसके बारे में नहीं बताया। अगर मुझे पद्म भूषण से नवाजा जाता है तो मैं उसे लेने से इंकार कर दूंगा।”

सीपीएम के सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस तरह के पुरस्कारों में विश्वास नहीं करती है। इसलिए पार्टी और भट्टाचार्य ने उसे इंकार दिया है। सीपीएम के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इसके पहले एक दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता ज्योति बसु के लिए यूपीए सरकार ने भारत रत्न देने का प्रस्ताव दिया था लेकिन ज्योति बसु ने उसे भी स्वीकार करने के इंकार कर दिया था। क्योंकि कम्युनिस्ट इस तरह के पुरस्कारों में विश्वास नहीं करते। बुद्धदेव भट्टाचार्य ने भी वही किया है। ऐसी ही उनसे उम्मीद की जा रही थी।

Add new comment