रांची/चाईबासा: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी के बाद जुटाया गया धन देश के 15 उद्योगपतियों को देने का आरोप लगाया। झारखंड के चाइबासा में एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा, मोदी सरकार नोटबंदी लाई और आदिवासियों, गरीब लोगों और समाज के अन्य लोगों से पैसे लेकर 15 लोगों को दे दिया। आपने अपनी जेब में हाथ डाला और पाया कि बटुआ खाली है। बीते पांच सालों में आपके बटुए से पैसे चुराए गए हैं।
राहुल ने कांग्रेस उम्मीदवार गीता कोड़ा के पक्ष में आयोजित रैली को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, मोदी ने पांच साल पहले चौकीदार होने का दावा किया था। लोगों ने उन्हें प्रधानमंत्री चुन लिया। बीते पांच साल में उन्होंने चौकीदारी छोड़ दी और चोरी शुरू कर दी। गरीब लोगों को चौकीदार की जरूरत नहीं है।
राहुल ने कहा, मोदी सरकार ने संसद में भूमि अधिग्रहण अधिनियम में तीन बार संशोधन की कोशिश कर जमीन चुराने की कोशिश की। कांग्रेस और इसके सहयोगियों ने इसे रोका.. संसद में जब तक कांग्रेस रहेगी, जमीन पर आदिवासियों और गरीब लोगों का अधिकार नहीं छीना जा सकता।
उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने टाटा से जमीन वापस ले ली, क्योंकि पांच साल से उसका उपयोग नहीं किया गया था। टाटा से वापस ली हुई जमीन आदिवासी लोगों का लौटा दी गई।
राहुल गांधी ने कांग्रेस की न्याय योजना के फायदों का भी जिक्र किया और कहा, न्याय योजना गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक है।