कोलकाता: देश में नया मोटर व्हीकल कानून लागू हो गया है। कुछ राज्यों को छोड़ दें तो लगभग सभी ने इसे शुरू कर दिया है। पश्चिम बंगालकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र सरकार का नया मोटर व्हीकल एक्ट पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होगा,उन्होंने कहा कि ये कानून लोगों पर बोझ है। ममता सरकार ने जुर्माने में 10 गुना वृद्धि सहित कई सख्त प्रावधानों से लैस इस एक्ट को प्रदेश में लागू न करने का निर्णय लिया है।