सरकार 2024 के चुनाव तक हिंदी को नई ऊंचाई प्रदान करेगी : शाह

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को घोषणा की कि 2020 से सार्वजनिक रूप से 'हिंदी दिवस' मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों तक हिंदी नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी। शाह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कम से कम अपने बच्चों से हिंदी में बात करें। उन्होंने कहा कि कोई भी भाषा तब तक जीवंत रहेगी, जब तक लोग उसे गर्व के साथ बोलेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि लोकसभा चुनावों के बाद मई में गृह मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से हिंदी में आधिकारिक फाइलों की संख्या 20 से 60 फीसदी तक बढ़ गई है।

शाह ने हिंदी दिवस के मौके पर कहा, "गृह मंत्री के रूप में मेरे कार्यभार संभालने के कुछ समय बाद ही यह हिदी दिवस आया है। मैं आश्वस्त हूं कि 2024 में जब हम अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, तब तक हिंदी नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर लेगी।"

मंत्री ने हालांकि स्पष्ट किया कि हिंदी को आगे बढ़ाने के लिए देश की अन्य भाषाओं को दबाया नहीं जाएगा।

शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय के तहत राजभाषा विभाग की यह जिम्मेदारी होगी कि वह हिंदी भाषा को हर क्षेत्र तक पहुंचाए।

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में लोग हिंदी सीखने के लिए ट्यूशन लेते हैं। शाह ने कहा कि इस भाषा को सीखने के लिए केंद्र उन्हें सभी तरह की सुविधा प्रदान करेगा।

इस अवसर पर शाह ने 'ई-सरल हिंदी वाक्य कोश' और 'ई-महा शब्दकोश मोबाइल ऐप' का उद्घाटन भी किया। इस दौरान उन्होंने हिंदी को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए विभिन्न विभागों और व्यक्तियों को पुरस्कृत किया।

Add new comment