उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा और उससे पहले राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बीच जारी घमासान के बीच सीएम फेस को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस मे सीएम पद का चेहरा कौन होगा. इस कयासबाजी पर प्रियंका गाधी ने खुद विराम लगा दिया है और कहा है कि सीेम पद का चेहरा कोई और दिखता है क्या. पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करने के बाद प्रियंका प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रही थीं.