कैसे बनेगा पक्का मकान दस हजार रुपए मांगता है मुखिया नाम चढ़ाने के लिए!
गुमला/सिसई: एक ओर देश के प्रधानमंत्री गरीबों को पक्का मकान बनाने के लिए योजना चला रहे हैं दूसरी तरफ पंचायत चुनाव से चुनाव जीतकर गांवों का विकास करने की बागडोर संभाले मुखिया की रिश्वत खोरी के कारण अनेको गरीबों का सपना पूरा होते नही दिखलाई पड़ रहा है! चलते हैं झारखंड़ के गुमला जिले के सिसई विधानसभा क्षेत्र के गांव किदुआ टोली। ग्रामीण तेहरा तिग्गा से हुई एक मुलाकात हुुुुई। वह अपने कच्चें मकान में रहता है उसके परिवार में पांच सदस्य हैं। यह भी बताते चले कि इ गरीब लोगों का घर रिजर्व फोरेस्ट से सटा हुआ है। मकान के बाद धनधोर जंगल भी है। उनसे यूही हुई मुलाकात में मालूम पड़ा कि पक्के मक