कोरोना से बचना है तो 'जनता' होना काफी नहीं, 'भारतीय जनता' पार्टी का होना शर्त है!

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,61,736 नए मामले सामने आने के साथ देश में इस महामारी के मामले बढ़कर 1,36,89,453 हो गए। कोविड-19 से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिर गई, अब यह 89.51 प्रतिशत है। दूसरी तरफ टीकों की कमी भी समस्या बनी हुई है। अस्पतालों में टीका लगवाने के लिए भीड़ लगी हुई है। टीके नहीं होने से अस्पतालों से लोग निराश लौट रहे हैं। इस बीच बिहार के भाजपा के एक विधायक ने कोरोना वायरस प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए अपने घर पर ही टीका लगवाया। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। 

भाजपा विधायक अशोक सिंह ने टीका लगवाने के लिए किसी अस्पताल या वैक्सीनेशन सेंटर में नहीं गए। वे घर पर ही डॉक्टर को बुलवाकर टीका लगवाए। इसको लेकर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सभी बड़े नेता अस्पताल में जाकर टीके लगवाए थे, जबकि भाजपा विधायक अशोक सिंह ने टीका घर पर ही लगवाया। इससे पहले पिछले महीने कर्नाटक के भाजपा नेता और राज्य के कृषि राज्य मंत्री बीसी पाटिल ने भी अपने घर हिरेकपुर में कोविड का टीका लगवाया था। उन्होंने टीके लगवाते हुए अपनी और पत्नी की तस्वीरें भी ट्विटर पर डाली थीं। यह कोरोनो प्रोटोकॉल नियम का साफ उल्लंघन है।

Sections

Add new comment