भारत के जवाबी कार्रवाई में गिरिडीह के एक सपूत ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बेंगाबाद के बदवारा निवासी रमेश प्रसाद वर्मा के सुपूत्र दिलीप कुमार वायुसेना की टीम में शामिल थे।
बेंगाबाद : आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर वायुसेना के एयर स्ट्राईक से बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार को हवाई सीमा का उल्लंघन करते हुए अपने एफ-16 लड़ाकू विमान से भारतीय वायुसेना के सेंटर पर हमला करने की जरूरत की। लेकिन भारतीय वायुसेना के अलर्ट होने के कारण वे अपने नापाक इरादे में नाकाम रहे। इस दौरान भारतीय वायुसेना ने मिग-21 लड़ाकू विमान के जरिए पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया। भारत के इस जवाबी कार्रवाई के बाद अन्य पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भागने पर विवश हो गए।
रडार सेक्शन में कार्यरत है बेंगाबाद का सपूत
भारत के जवाबी कार्रवाई में शामिल गिरिडीह के एक सपूत ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अभियान में सेना के रडार सेक्शन में कार्यरत बेंगाबाद के बदवारा निवासी रमेश प्रसाद वर्मा के सुपूत्र दिलीप कुमार वायुसेना की टीम में शामिल थे। उन्होने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को राडार पर ट्रेस कर उच्च अधिकारियों को सूचित किया। जिसकी वजह से एक पाकिस्तानी विमान को मार गिराया गया। वहीं अन्य पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को भागने पर विवश कर दिया। उनके वायुसेना के इस अभियान में हिस्सा होने पर बेंगाबाद सहित पूरे जिले के लोग अपने को गौरवान्वित कर रहे हैं।