कोडरमा विद्यानसभा सीट से चार बार विधायक रही राजद की प्रदेश प्रमुख अन्नपूर्णा ने सोमवार को विधिवत भाजपा का दामन थाम लिया। मानाजारहा हैा कि भाजपा आलाकमान उन्हे कोडरमा या चतरा से लोकसभा का टिकट देगी। अपने पति स्व रमेशयादव की राजनीतिक विरासत को करीव ढाई दशक से सफलता पूर्वक सम्हालरही अनपूर्णा देवी को राजद क्यो छोड़नी पड़ी यह कुछ दिनो में स्पस्ट हो जायेगा। लेकिन शुरूवाती बाते जो सामने आरही है । उसके मुताविक इन दिनो राजद की कमान सम्हाल रहे तेजस्वी यादव और उनके समर्थक झार२वंड की राजनीति की लेकर अन्नपूर्णा की लगातार उपेक्षा कररहे थे। भले ही वे प्रेदश अध्यक्ष थी लेकिन अपनी लगातार उपेक्षा से अन्दर घुटन महसूस कर२ही थी। चर्चा यह भी है कि चारा घोटाले के मामलें में जेल की चाहरदिवारी के भीतर से सियासत कर रहे लालू प्रसाद का कमसे कम झार२वंड में जनाधार लगातार सिमटता जारहा है। और ऐसे में अन्नपूर्णा जैसे राजद के जमीनसे जूड़े नेताओं को लालू प्रसाद की लालटेन की कम होती रोशनी में अपना राजनीतिक भविस्य डार्क नजर आरहा था। लिहाजा समय की नजाकत को समझते हुए राजद प्रदेश प्रयुख अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गयी।