दिल्ली में वैकल्पिक सरकार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे : दीपांकर भट्टाचार्य

:: कमलनयन ::

गिरिडीह: भाकपा माले राष्ट्रीय महासचिव  दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि  कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में  भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव को भारी मतों से विजय बनाएं  ।अगर आप  राजकुमार यादव को सांसद बनाते हैं तो आपके सवालों को संसद में उठाएंगे  और  मैं दिल्ली में वैकल्पिक सरकार बनाने की पूरी कोशिश करूंगा  ।उक्त बातें उन्होंने  माले द्वारा आयोजित एक सभा में  इंदिरा गांधी मैदान जमुआ में कही । उन्होंने कहा कि  समान काम के लिए समान वेतन  देने का निर्णय  कोर्ट का है , लेकिन यहां  झारखंड में उल्टा काम हो रहा है  ।झारखंड में  पारा शिक्षकों के साथ  उल्टा हो रहा है  ।उन्होंने कहा कि  देश में बच्चों के लिए स्कूल खोला गया था  ,लेकिन झारखंड में उल्टा काम हो रहा है झारखंड में स्कूलों को बंद किया जा रहा है ।यह सरकार  सारा काम उल्टा कर रही है, जिससे सचेत रहने की जरूरत है । भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 साल हवाई सफर में रहे। कहा कि लोग झारखंड और केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार को डबल इंजन वाली सरकार कहते हैं। मगर पूरे कार्यकाल के दौरान डबल इंजन वाली यह सरकार बुलडोजर सरकार साबित हुई। लोगों को उजाड़ने का काम किया। कहा कि आने वाले चुनाव में देश फिर जुमलेबाज पीएम के हाथों में नहीं चला जाए इसलिए सोच समझ कर वोट करने की जरूरत है। कहा कि भाजपा ने देश मे अराजकता की माहौल पैदा कर बाबा साहेब का लिखा हुआ संविधान के साथ छेड़ छाड़ कर दलितों को मिलने वाली आरक्षण तोड़ा है ।.कहा की आज किसान को खेती करने के लिए मोदी के पास एक भी योजना नही है ।किसान की जमीन को रघुवर दास की सरकार ने हड़प कर अडानी अंबानी को लीज पर देने का काम किया है ।.भाजपा के पास अपना उम्मीदवार नही रहने के बाद काफी खेला कर राजद की प्रदेश अध्यक्ष को कोडरमा लोक सभा मे उम्मीदवार बनाये है, भाजपा को उन्होंने ललकारते हुए कहा अब आपकी दलाली नही चलेंगी ।कोडरमा में लाल लहर के सामने आप दूर दूर तक नही नजर आ रहें है.। कहा कि  कहा कि 5 साल के कार्यकाल में अच्छे दिन नहीं आए।कहा  कि भाकपा माले संघर्षों की पार्टी ह। भाजपा के एजेंडे से भी ये मुद्दे गायब हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक तरफ पुलवामा के शहीदों के नाम पर वोट मांगते हैं तो दूसरी तरफ उनके नुमाइंदे प्रज्ञा ठाकुर जैसे लोग आतंकवादियों से लोहा लेते शहीद होने वाले पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे का अपमान कर रहे हैं।  

विधायक सह माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि भाजपा जैसी विनाशकारी पार्टी का विकल्प गरीब, गुरुबों, मजदूर किसानों के हक-अधिकार के लिए लड़ने वाली भाकपा माले ही है। जबकि बाबूलाल और झाविमो भाजपा की ही बी टीम है। अतः संसद में गरीब-गुरुबों की आवाज गूंजे इसके लिए भाकपा माले को अपना समर्थन देने की मांग है कहा कि आज कोडरमा लोक सभा की जनता भाजपा एवं महगठबंधन को सबक सिखाने के लिए जनमुद्दे को लेकर भाकपा को साथ देने को मन बना चुका है .आज मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री कोडरमा के हर चौक चौराहे पर उड़न खटोला से आने को मजबूर होना पड़ रहाहैा

Sections

Add new comment