गुमला: लोकसभा (आम) चुनाव 2019 के मतदान कार्य सरल बनाने के लिए मतदान पदाधिकारी 27 से 30 मार्च तक दिये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन पीठासीन व प्रथम मतदान पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। एस0एस0 बालक उच्च विद्यालय गुमला में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम पाली में जारी, बसिया, भरनो, विशुनपुर व चैनपुर प्रखण्ड के सभी पीठासीन पदाधिकारियों तथा जारी, बसिया, भरनो व विशुनपुर प्रखण्ड के सभी प्रथम मतदान पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया संबंधी विस्तार से प्रषिक्षण दिया गया। वही द्वितीय पाली में डुमरी, घाघरा, कामडारा व पालकोट प्रखण्ड के सभी मतदान पदाधिकारी तथा चैनपुर, डुमरी व घाघरा प्रखण्ड के सभी प्रथम मतदान पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया संबंधी विस्तार से प्रषिक्षण दिया गया।
*प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल उप विकास आयुक्त हरि कुमार केशरी ने कहा, पिछली बार के निर्वाचन के मुकाबले इस बार भिन्न है। उन्होंने बताया इस बार इवीएम मशीन के साथ वीवीपैट भी है। उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपैट के बारे मंे विस्तार से बताया। साथ ही कहा मतदान कार्य भयमुक्त कराने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी।*
वही डीआरडीए डायरेक्टर हैदर अली ने कहा, सभी प्रतिनियुक्त पीठासीन व प्रथम मतदान पदाधिकारियों मतदान की सुविधा दी जाएगी। प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारी डाक मतपत्र व निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के माध्यम से मतदान करने का अवसर दिया जाएगा।
*प्रषिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय मास्टर प्रषिक्षक मोहम्मद जलील व ईश्वरदत्त पाण्डेय सहित अन्य 42 प्रशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिनके द्वारा एस.एस. बालक उच्च विद्यालय के अलग- अलग 10 कमरों व एक बरामदे में प्रशिक्षण कार्य जारी है।*
प्रशिक्षण कार्यक्रम में इवीएम व वीवीपैट, माॅक पोल, सभी प्रकार की प्रपत्रों के संधारण, मतदाता पंजी की प्रपत्रों के संधारण, निवेदित मत, अभ्याक्षेपित मत की प्रक्रिया की जानकारी, विभिन्न प्रकार के घोषनाओं का संधारण, मतदान समाप्ति की प्रक्रिया, मतदान समाप्ति के पश्चात् सांविधिक व असांविधिक लिफाफे एवं अन्य लिफाफों के संधारण तथा संग्रह केन्द्र पर जमा करने संबंधी समस्त प्रक्रियाओं का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
*अन्य प्रशिक्षकों में शिव जतन साहु, मनोज कुमार तिवारी, दुर्गा मांझी, सुनील कुमार, बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, उमेश कुमार वर्मा, कपिल देव राय, रामलखन सिंह यादव, नितिश कुमार, आलोक कुमार नन्द, हरि नारायण उराँव, रोबीन नायक, विकास कुमार, प्रवीण कुमार, परमानन्द बड़ाईक, रामजीवन साहु, पवन कुमार केशरी, नीरज कुमार, जनार्दन प्रसाद साहु, संजय कुमार सिंह, दीनानाथ केशरी, संतोष कुमार, संजीव कुमार, बासुदेव राय, ज्योतिष कुजूर, धनपत साहु, मो0 सकील राजा, लिलाम्बर साहु, बसंत कुमार, राकेश रविन्द्र, कौशलेस कुमार मिश्र, शंकर खेरवार, जितेन्द्र कुमार भगत, विजय एक्का, मो0 इमाम, अरविन्द कुमार मिश्र, विजय कुमार, नकुल सरकार, शाजेव समीम, अशोक कुमार, पवन कुमार व उदय कुमार शामिल है।