जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी के नोटिस पर 21 जुलाई तक रोक लगा दी है। अब सोमवार को सचिन पायलट गुट के विधायकों की याचिका पर सुनवाई होगी। बता दे कि विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने बुधवार को कांग्रेस की शिकायत पर सचिन पायलट समेत 19 बागी कांग्रेसी विधायकों को नोटिस जारी किया है।
नोटिस में पूछा गया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों और कांग्रेस विधायकों की दो बैठकों में शामिल नहीं होने पर उन्हें अयोग्य क्यों नहीं ठहराया जाना चाहिए? राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि पायलट समेत 19 मेंबर्स अगर दो दिन में जवाब नहीं देते हैं तो यह माना जाएगा कि वे कांग्रेस विधायक दल से अपनी सदस्यता छोड़ रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने सचिन पायलट, रमेश मीणा, इंद्राज गुर्जर, गजराज खटाना, राकेश पारीक, मुरारी मीणा, पीआर मीणा, सुरेश मोदी, भंवर लाल शर्मा, वेदप्रकाश सोलंकी, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, हरीश मीणा, बृजेन्द्र ओला, हेमाराम चौधरी, विश्वेन्द्र सिंह, अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह और गजेंद्र शक्तावत को नोटिस भेजा है।