केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने देश के प्रवेश के हर बिंदु पर 24 घंटे डॉक्टर की तैनाती स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। भल्ला पड़ोसी देशों से जमीनी रास्ते भारत आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के तौर-तरीके की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने राज्यों के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग पर चर्चा की। इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड और पंजाब के अधिकारी शामिल थे। कांफ्रेंसिंग में सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी भी शामिल हुए।
संसद की स्थायी समिति की बैठक
कोरोना वायरस के इलाज की कोई दवा न होने से सरकार वैकल्पिक भारतीय चिकित्सा पद्धति को आजमाने की कोशिश में है। सरकार ने संसद की स्वास्थ्य संबंधी स्थायी समिति को बताया, देश कोरोना वायरस (कोविड-19) से मुस्तैदी से निपट रहा है। इलाज और जांच की पूरी व्यवस्था है। मास्क और दवाओं का पर्याप्त भंडार है।
राजस्थान में इतालवी पर्यटक से मिले 68 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
राजस्थान के जयपुर में इलाज करवा रहे इटली के पर्यटक दंपती के संपर्क में आए 68 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि अभी आठ लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। इतालवी पर्यटक दल के साथ यह दंपती राजस्थान के छह शहरों में घूमे थे। राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य और चिकित्सा रोहित कुमार सिंह ने बताया कि पर्यटक दल 229 लोगों के संपर्क में आया था। इनमें से 76 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। वहीं, गोवा में एक ब्रिटिश नागरिक को सरकारी मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है।