झारखंड के चर्चित युवा कवि, लेखक एवं स्तंभकार भाई अनुज लुगून को उनकी लंबी कविता ‘बाघ और सुगना मुंडा की बेटी’ के लिए ‘युवा साहित्य अकादमी पुरस्कार 2019’ से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है। यह खुशी जाहिर करने का क्षण है। सबसे ज्यादा प्रसन्नता की बात यह है कि यह पुरस्कार उन्हें ‘‘हिन्दी’’ भाषा कैटिगरी में दी गई है। हमारे देश में आम धारणा यह है कि आदिवासियों को शुद्ध हिन्दी लिखना नहीं आता है। इसी अवधारणा के कारण हिन्दी मीडिया में अब भी आदिवासी सबसे निचले पायदान पर हैं। अब उम्मीद की जानी चाहिए कि तथाकथित मुख्यधारा में मौजूद लोगों का सोच बदलेगा। भाई अनुज लुगून को बहुत-बहुत बधाई! - ग्लैडसन डुंगडुंग