गिरिडीह: सोमवार को जिला मुख्यालय गिरिडीह के टाउन हॉल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का प्रथम/द्वितीय किस्त वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ इसके उपरांत विधायक जमुआ केदार हाजरा ने कहा कि सम्मान के रूप में किसानों को आजतक किसी भी सरकार ने राशि उपलब्ध नहीं कराई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के संबंध में सोचा। अब प्रत्येक चार माह पर दो हजार रुपये कुल सलाना छह हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में भेजी जाएगी जिससे किसान खाद , बीज आदि समय पर ले सके व कृषि को उन्नत बना सके। साथ ही मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रत्येक किसान को एक एकड़ पर पांच हजार रुपये एवं पांच एकड़ पर 25 हजार रुपये दिए जायेंगे। उक्त दोनों ही किसानों के सम्मान के लिए दिए जाने वाली राशि है जिसको उन्हें वापस नहीं करना है। माननीय विधायक गांडेय श्री जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की समस्या का नमन किया एवं किसानों को सम्मान राशि भेजने का काम किया। गिरिडीह जिला में एक लाख चालीस हजार किसानों को सम्मान निधि की राशि मिल चुकी है। शेष का निबंधन किया जा चुका है जल्द ही उन्हें भी सम्मान निधि की राशि मिलेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित उप विकास आयुक्त श्री मुकुंद दास ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा किसानों के लिये बहुत ही सकारात्मक पहल किया गया है। इस योजना से किसानों को लाभ मिलेगी। इस योजना के तहत वर्ष में 6 हजार रुपए 3 किस्तों में प्रत्येक चार महीनों में 2 - 2 हजार रुपये के हिसाब से कुल 6 हजार रूपए सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि दी जाएगी। उप विकास आयुक्त ने कहा कि चार महीने पूर्व 24 फरवरी 2019 को जिले के 3373 किसानों को इस योजना का लाभ मिला था और आज फिर एक बार द्वितीय किस्त वितरण समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें कुल 21150 किसानों को इस योजना का लाभ मिला। उन्होंने बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री किसान आशीर्वाद योजना लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रति एकड़ भूमि धारकों को 5 हजार और अधिकतम 5 एकड़ भूमिधारकों को मुख्यमंत्री किसान आशीर्वाद योजना के तहत हर वर्ष के 25 हजार रुपए दी जाएगी। किसान भाइयों को केंद्र और राज्य सरकार से मिलाकर कुल 31 हजार रूपए सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। मौके पर उपस्थित अपर समाहर्ता श्री अशोक कुमार साह ने कहा कि देश का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब किसानों का समुचित विकास होगा। आज का यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए ही है।
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता पदाधिकारी डा० राधेश्याम राय ने बताया कि इस योजना से लघु एवं सीमांत किसान लाभान्वित होंगे। किसानों को साल में 3 बार डीबीटी के माध्यम से 6 हज़ार रुपए सीधे खाते में दिए जाएंगे। इससे ये अपनी जरूरतें पूरी कर सकें। जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर स्थित किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को सीधे उनके खाते में राशि पहुंचेगी जिससे वे खाद , बीज आदि खरीदकर उन्नत खेती करेंगे। बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने कहा कि यह योजना किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक है। जिला कृषि पदाधिकारी ने विषय प्रवेश करते हुए कहा कि पंजी 2 के आधार पर जिला भर के 8 लाख 11 हजार किसानों को प्री प्रिंटेड नोटिस भेजा गया है। जिसका लाभ 1 लाख 40 हजार किसानों का निबंधन किया जा चुका है। कार्यक्रम में माननीय अतिथियों के द्वारा जिले भर के लगभग 50 किसानों को प्रमाणपत्र दिया गया। जिनमें
दामोदर कुमार, किशोर कुमार, अशोक सिंह, संजय कुमार वर्मा, कालेश्वर सिंह एवं अन्य किसान शामिल हैं।
कार्यक्रम में मंच संचालन जिला कृषि पदाधिकारी एवं धन्यवाद ज्ञापन उप परियोजना निदेशक रमेश कुमार ने किया।
इस बैठक में माननीय विधायक जमुआ श्री केदार हाजरा, माननीय विधायक गांडेय श्री जयप्रकाश वर्मा , उप विकास आयुक्त श्री मुकुंद दास, अपर समाहर्ता श्री अशोक कुमार शाह, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।