जयशंकर के पुत्र ध्रुव ओरआरएफ अमेरिका के निदेशक बने
वाशिंगटन: विदेश मंत्री एस. जयशंकर के पुत्र ध्रुव जयशंकर ने विचार मंच ओवरसीज रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) में बतौर अमेरिकी पहले के निदेशक अपनी पारी की शुरुआत की है। ओआरएफ ने अपनी वेबसाइट पर इस बाबत की घोषणा की है कि ध्रुव जयशंकर ओआरएफ की अमेरिकी पहले के निदेशक हैं।
ओरआरएफ को रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) की मदद मिल रही है जोकि उसका एक प्रमुख वित्तपोषक है। एक स्वतंत्र बहु-विधायी विचार मंच के रूप में ओआरएफ की स्थापना 1990 में आरआईएल की मदद से की गई थी।