गिरिडीह जिले में 46 नोनिहाल बालश्रम से मुक्त कराये गये
ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गयी छापेमारी
गिरिडीह : अभावों में पलने वाले नोनिहालों को बाल दास्ता से मुक्त कराकर उनके भविव्य को संवारने में रास्ट्रीय स्तर पर सक्रिय स्वंयसेवी संस्था बचपन बचाओं आंदोलन की पहल पर राज्यव्यापी बालश्रम मुक्त कराओं अभियान के तहत शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों से 46 बच्चों को मुक्त कराया गया। ये सभी बच्चे जिले के घनवार, जमुआ, पचंबा गिरिडीह , के होटलों, ढाबो ,गैराजों व अन्य प्रतिष्ठानों में बालमजदूर के रूप में कार्यरत थे।और इन सभी की उम्र 10 से 16, 17 सालों के बीच हैा सरकारी प्रावधान के तहत 18 साल से कम उमु के बच्चों को बाल श्रमिक के रूप में काम कराना कानून अपराध हैा लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग गर