लालू को चारा घोटाले के एक मामले मे मिली बेल, फिलहाल जेल में ही रहेंगे, दो और मामलों में इंतजार

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए राहत भरी खबर है। चारा घोटाले के देवघर कोषागार मामले में लालू को रांची हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को 50-50 हजार के निजी मुचलके पर बेल देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने लालू प्रसाद को अपना पासपोर्ट भी कोर्ट में जमा करने का आदेश दिया है।  फिलहाल दो मामलों में सजा होने की वजह से लालू को अभी जेल में ही रहना होगा। सीबीआई की विशेष कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा को इसी मामले में 2013 में दोषी ठहराया था।

Sections

तबरेज की सिर की हड्डी टूटी थी, मौत ब्रेन हेमरेज से हुई

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

रांची: बाइक चोरी करने के संदेह में बेरहमी से पीटे गए तबरेज अंसारी की मौत ब्रेन हैमरेज के कारण हुई। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, डॉक्टरों द्वारा जमा कराई गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि अंसारी के सिर की हड्डी टूट गई थी जिससे ब्रेन हैमरेज हुआ और उनकी मौत हो गई।

पिछले महीने बाइक चोरी में हाथ होने की आशंका के चलते लोगों के एक समूह ने अंसारी को पीटा और उनसे ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को कहा था। 

घटनास्थल से उनके दो साथी भागने में कामयाब हो गए थे, जिन्हें पुलिस अभी तक खोज नहीं पाई है।

Sections

राहुल गांधी पर भाजपा नेता सुब्रण्यम स्वामी द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ गिरिडीह कोर्ट में केस दर्ज

:: कमलनयन ::

गिरिडीहः भाजपा नेता सुब्रण्यम स्वामी द्वारा न्यूज चैनल एजेंसी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह वायनाड सांसद राहुल गांधी पर दिए गए अर्मादित टिप्पणी को लेकर गुरुवार को कांग्रेस के गिरिडीह विस अध्यक्ष शकील अहमद ने सुब्रण्यम स्वामी के खिलाफ कोर्ट परिवाद पत्र दायर किया है। कांग्रेस नेता शकील अहमद ने गिरिडीह के मुख्य न्यायिक दडांधिकारी के कोर्ट में शहर के अधिवक्ता गोपाल रजक और अजय सिन्हा मंटु के जरिए कोर्ट में केस दर्ज कराया है। परिवाद पत्र में गिरिडीह विस अध्यक्ष सह शहर के चूड़ी मुहल्ला निवासी शकील अहमद ने भाजपा नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस न्यूज चैनल एजेंसी पर भाजपा नेता सुब्रण्यम स्वामी ने

झारखंड : बाबा बैद्यनाथ के 'महाप्रसाद' से होगी झारखंड की ब्रांडिंग

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

देवघर: देवघर जिला प्रशासन द्वादश ज्योर्तिलिंगों में एक बाबा बैद्यनाथ के महाप्रसाद से देवघर की ब्रांडिंग करेगा, जिसकी तैयारी की जा रही है। समाहरणालय सभागार में शनिवार को श्रावणी मेला से संबंधित तैयारी की जानकारी देते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि बाबा के प्रसाद से झारखंड ब्रांडिंग की जाएगी। इसके तहत बाबा के प्रसाद की खूबसूरत पैकिंग कर दिल्ली स्थित देश के सभी राज्यों के भवनों में भेजा जाएगा। पेड़ा, इलायची दाना, बद्धी, सिंदूर सहित वह सभी सामग्री रहेगी, जिसकी मान्यता बाबा के प्रसाद के रूप में है। उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला की 50 प्रतिशत तैयारी पूरी कर ली गई है, प्रयास किया जा रह

घर वापसी (भाजपा) के लिए बेकरार लक्ष्मण स्वर्णकार

:: कमलनयन ::

गिरिड़ीह:  गिरिडीह जिले के  गांडेय विधानसभा इलाके के जुझारू नेताओं में शुमार भारतीय जनता पार्टी  के टिकट पर दो दफे गान्डेय विधानसभा क्षेत्र से जीते पूर्व विद्यायक लक्ष्मण  स्वर्णकार ने शनिवार को झारखंड विकास मोर्चा के सभी  पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ।चर्चा है कि अपने सियासी भविष्य के मद्दे नजर श्री स्वर्णकार ने एक बार फिर पाला बदला है। इसी साल राज्य विधान सभा के चुनाव होने है । मानाजारहा है कि झारखंड में महा गठबंधन के अगुआ रहे जेवीएम के सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी लोकसभा चुनाव की तर्ज पर ही विधानसभा चुनाव लड़ने के पक्षधर है।हलाकि लोकसभा चुनाव 2019 में  श्री मंराडी को  दूसरी बार

Sections

रांची के जगन्‍नाथपुर में रथयात्रा का आरंभ, मुख्‍यमंत्री ने हिस्‍सा लिया

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

जगन्नाथ मंदिर/रांची: मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने यहां रथ खींचते हुए रथयात्रा का शुभारंभ करते हुए कहा कि मैंने कर जोड़ शीश नवा महाप्रभु भगवान जगन्नाथ से राज्य के गरीबों, मजदूरों और किसानों पर अपना आशीर्वाद देने की याचना की है ताकि गरीबों का कल्याण हो, अच्छी बारिश हो, जिससे किसानों को उनकी फसल का प्रतिफल प्राप्त हो सके। साथ ही, झारखण्ड विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करे।

उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 28 लाख की तीन ट्रक शराब जब्त

:: कमलनयन ::

गिरिडीह:  जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के नईटांड़ में गुरूवार को उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया।हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की बाजार में अनुमानित कीमत 28 लाख रूपये बताई जा रही है।बरामद शराब को तीन ट्रकों में भरकर उत्पाद विभाग अपने साथ गिरिडीह ले गई।वहीं इस दौरान एक घर से चार ड्रामों में रखे आठ सौ लीटर कच्चा स्प्रिट एवं शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई।बताया जाता है कि गिरिडीह एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब रखी गई

धूमधाम से मनाया गया रथ यात्रा, रथ पर सवार हो कर मौसी बाडी पहुंचे भगवान जगरन्नाथ

:: मनोज कुमार ::

गिरिडीहः गुरुवार को शहर में रथ यात्रा धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सीएमआर स्थित पुरातन शिवालय से आर्कषक रथ में भगवान जगरन्नाथ समेत उनके भाई-बहन सुभद्रा और बलराम के विग्रह रुपों को सुज्जित रथ सजाकर निकाला गया। पुरातन शिवालय से निकले भव्य रथ से पहले शिवालय में भगवान जगरन्नाथ समेत उनके भाई-बहन की पूजा-अर्चना किया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने पूरे भक्तिभाव के साथ तीनों की पूजा-अर्चना कर प्रसाद भोग लगाया। शिवालय के पुजारी सतीश मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच करीब एक घंटे की पूजा-अर्चना के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ शहर में भव्य रथ निकाला गया।

Sections

रघुबर दास ने अपने अफसरों से कहा, टेंडर निष्‍पादन में पारदर्शिता बरतें

Approved by admin on Wed, 07/03/2019 - 17:05

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

टेंडर के निष्पादन में पूरी पारदर्शिता बरतें। किसी भी संवेदक को ऐसा एहसास ना हो कि व्यवस्था में भेदभाव है। एक ऐसा सिस्टम बनाएं जिसके तहत पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से निष्पादित हो। सभी विभाग इसका अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि धनबाद में रेलवे अंडर पास गया ब्रिज में लगने वाले जाम से जल्द से जल्द मुक्ति मिले। एक और अंडरपास बगल में बनाए जाने के लिए रेलवे से नो ऑब्जेक्शन प्राप्त हो चुका है। जल्द ही डीपीआर बनाकर इसकी कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि चतरा में बाईपास सड़क सहित गुमला, गिरिडीह और लोहरदग्गा में भी बाई पास रोड बने। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने झारखंड मंत्रालय में पथ निर्माण

झारखंड में मामला देशद्रोह का, बीस लोगों पर देशद्रोह मामले की समीक्षा करेंगे मुख्‍यमंत्री

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

मुख्यमंत्री ने शीघ्र यथोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया. जल्द ही इस बारे में सूचित करने का भी. मुख्यमंत्री को एक संक्षिप्त ज्ञापन भी दिया गया था. उसके निम्न हिस्से को अंडरलाइन कर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को समीक्षा हेतु निर्देश देने की बात कही है। 

 

सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट के आधार पर बीस लोगों पर दायर देशद्रोह के मामले में पुलिस/सरकार की ताजा सक्रियता पर विचार करने के लिए गत 27 जून को 'संवाद' कार्यालय, रांची में एक बैठक हुई थी. बैठक में राकेश किड़ो, सुषमा बिरुली (पति आरोपित) फैसल अनुराग, श्रीनिवास, घनश्याम, हेमंत, अलोका, विनोद कुमार आदि 25 लोग शामिल थे. अन्य बातों के अलावा फैसला हुआ था कि साथियों की एक टीम मुख्यमंत्री से  मिल कर अपना पक्ष रखे. हेमंत, मधुकर, कुमार मार्डी और फैसल अनुराग का नाम तय हुआ था.