लालू को चारा घोटाले के एक मामले मे मिली बेल, फिलहाल जेल में ही रहेंगे, दो और मामलों में इंतजार
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए राहत भरी खबर है। चारा घोटाले के देवघर कोषागार मामले में लालू को रांची हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को 50-50 हजार के निजी मुचलके पर बेल देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने लालू प्रसाद को अपना पासपोर्ट भी कोर्ट में जमा करने का आदेश दिया है। फिलहाल दो मामलों में सजा होने की वजह से लालू को अभी जेल में ही रहना होगा। सीबीआई की विशेष कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा को इसी मामले में 2013 में दोषी ठहराया था।