श्रृण न चुका पाने की मजबूरी ने लखन महतो की जान ली: फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट
25 जुलाई 2019 को प्रखंड चान्हो पंचायत पतरातू ग्राम पतरातू के निवासी लखन महतो (43 वर्ष ) ने कुँए में कूद कर अपनी जान दे दी। वे अपने परिवार में एकलौते काम करने वाले व्यक्ति थे जो खेती और मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे, उनके परिवार में 85 वर्षीय माँ (गुजरी देवी), 36 वर्षीय पत्नी (विमला देवी), तीन बच्चे सूरज (18 वर्ष), नीरज (15 वर्ष ) एवं प्रवीण (12 वर्ष ) हैं।