धनबाद की हंसविहार कॉलोनी गंदा जलजमाव से बेहाल
धनबाद: यहां हंसविहार कॉलोनी के निवासी इन दिनों जल जमाव से परेशान हैं। हफ्ते भर पहले मौसम की अंतिम बारिश के दौरान कॉलोनी की हालत बद से बदतर हो गई। यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का नमूना है। कॉलोनी के निवासियों ने न्यूज मेल से संपर्क कर गुहार लगायी कि उनकी दुर्दशा के बारे में प्रशासन की निद्रा भंग करने में सहयोग करें।