धनबाद : स्थापना दिवस के दिन राजधानी रांची में सरकार और पारा शिक्षकों के बीच तनाव अब जिला स्तर पर भी नजर आने लगा है। इसी क्रम में बुधवार को धनबाद में लगभग 200 पारा शिक्षकों ने अपने पूरे परिवार के साथ धनबाद थाने में अपनी गिरफ्तारी देकर विरोध जताया।
बता दें कि स्थापना दिवस के दिन पारा शिक्षकों के द्वारा रांची में हुए उपद्रव और उसके बाद सुरक्षा कर्मियों द्वारा पारा शिक्षकों पे हुई लाठी चार्ज मामले में प्रशासन ने सैकड़ों पारा शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। जिसके बाद से ही उन सभी पारा शिक्षकों के ऊपर क़ानूनी कार्रवाई की तलवार लटकती दिख रही है। इसी के खिलाफ धनबाद के तमाम पारा शिक्षक एकजुट हुए और अपने पूरे परिवार के साथ अपनी गिरफ्तारी देने को लेकर धनबाद थाना पहुंचे।