नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में उजागर कथित घूसकांड के बाद छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा के आवास के बाहर गुरुवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के चार संदिग्धों को पकड़ा गया। सूत्रों के अनुसार, चारों को बुधवार देर रात जनपथ पर वर्मा के आवास के बाहर जासूसी करते देखा गया।
गुरुवार सुबह आलोक वर्मा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने संदिग्धों को कार में बैठने के दौरान पकड़ लिया।
फिलहाल इन संदिग्धों के उद्देश्यों का पता नहीं चल पाया है। इसके साथ उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि होना भी बाकी है।
दिल्ली पुलिस और सीबीआई की टीमें इस मामले की जांच कर रही है।
सीबीआई में कथित घूसकांड के बीच शीर्ष अधिकारियों के बीच टकराव की स्थिति के मद्देनजर बुधवार को केंद्र सरकार ने आलोक वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया।
सीबीआई की राह पर आईबी : कांग्रेस
आलोक वर्मा के आवास से इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के चार संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद गुरुवार को कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आईबी, सीबीआई की राह पर आगे बढ़ रही है। सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा को सरकार ने एक दिन पहले जबरन छुट्टी पर भेज दिया था।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "सीबीआई को 'सेंट्रल ब्यूरियल ऑफ इंवेस्टिगेशन' बनाने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार अब छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई के निदेशक की आईबी के जरिए जासूसी कराकर एक पायदान और नीचे गिर गई है।"
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, "सभी को आगाह कर दें - आईबी, सीबीआई की राह पर आगे बढ़ रही है।"
सूत्रों के अनुसार, गुरुवार सुबह आलोक वर्मा के निजी सुरक्षा गार्डो ने आईबी के चार संदिग्धों को दबोच लिया।
सीबीआई में कथित घूसकांड के बीच शीर्ष अधिकारियों के बीच टकराव की स्थिति के बीच बुधवार को केंद्र सरकार ने आलोक वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया था।