चेन्नई: तमिलनाडु में भाजपा विरोधी मोर्चे को मजबूती प्रदान करते हुए माकपा ने मंगलवार को कहा कि पार्टी राज्य में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए डीएमके के नेतृत्व वाले मोर्चे का हिस्सा होगी। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन से यहां मुलाकात के बाद यह बात कही।
येचुरी ने स्टालिन के साथ मुलाकात के बाद कहा, "स्टालिन का और मेरा मकसद हमारे देश की रक्षा करना है। गठबंधन हमेशा राज्यस्तर पर बनेंगे और उसके बाद एक राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन बनेगा। राज्य स्तर (तमिलनाडु) पर हमने तय किया है कि हम डीएमके के नेतृत्व में धर्मनिरपेक्ष मोर्चा बनाएंगे।" इस दौरान स्टालिन, येचुरी के बगल में मौजूद थे।
पिछले सप्ताह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा विरोधी एक गठबंधन बनाने की रणनीति के तहत स्टालिन से मुलाकात की थी।
येचुरी ने स्टालिन के साथ अपनी मुलाकात को फलदायी बताया और दोनों की मुलाकात का बुनियादी एजेंडा देश की सभी देशभक्त धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट करना था, ताकि भारत को भाजपा के हमले से बचाया जा सके।
Sections