गिरिडीह: लोकसभा चुनाव 2019 में मिली भारी पराजय के बाद अपनी पार्टी की साख बचाने के जद्वोजहद में जूटे झारखंड विकास मोर्चा ( प्र० ) के सुप्रिमो बाबूलाल मंराड़ी यूपीए गठबंधन से अलग झारखंड की सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़२हे हैा यूपीए गठबंधन की सियासत को पिछे छोड़चुके श्री मरांडी ने मंगलवार को स्पस्ट किया कि लोकल कमेटियों की अनुशंसा पर ही टिकट का वितरण होगा । उन्होंने इस बात से साफ इनकार किया कि अन्य दलों में टिकट से वंचित लोगों को पार्टी टिकट देगी ।जबतक लोकल कमेटियों की और से सर्वसम्मत प्रस्ताव नही दिये जायेगे।तबतक किसी भी स्थिति में आनन फानन में टिकट दिये जाने पर विचार नही किये जायेगे । श्री मरांडी ने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी में रहकर वर्षों से अपने क्षेत्रों में जनता के काम किये है । वैसे लोगो को पार्टी टिकट वितरण में प्राथमिकता देगी । उन्होनें कहा कि मंगलवार और बुधवार दो दिनों तक राज्य भर के केडरों से लोकल स्तर पर रायसुमारी का कार्यक्रम रॉची में चलरहा है । जिसमे लगभग सभी के भावि प्रत्याशियों के नाम पर पार्टी अंतिम मुहर लगाने के कार्य में जूटी है । झारखंड की चौथी विधानसभा के गठन में किंगमेकर बनने की कवायद में जूटे श्री मरांडी ने कहा कि उन्होंनें हमेशा राज्य की जनता हित में काम किया है । राजनीतिक डाक्टर के रूप में जानते है कि राज्य की जनता किस बीमारी से त्रस्त हैा इस चुनाव में जनता ने अवसर प्रदान किये बीमारी का स्थायी उपचार र्करगें । किसानों को महज पॉच हजार देने से और छात्रों को सायकिल देदेने भर से उनका भला होने वाला नही हैा अवसर मीला तो एक मजइर को तीनसौ रूपये मजदूरी देने का काम करेगे ।