अयोध्या में तेज हो रहा मंदिर के लिए पत्थर तराशने का काम

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तेज हो गई है। इस बीच विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने भी कारसेवकपुरम में राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर तराशने के काम को तेज करना शुरू कर दिया है। विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि यह फैसला अयोध्या विवाद मामले की दिन-प्रतिदिन सुनवाई के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लिया गया है।

अयोध्या में राम मंदिर को लेकर चल रही हलचल के बारे में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया, ‘यह फैसला अयोध्या विवाद मामले की दिन-प्रतिदिन सुनवाई के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लिया गया है।’ उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में कारीगरों की कमी के कारण कार्यशाला में पत्थरों को तराशने का काम नहीं चल रहा है।

हालांकि लगभग 10-12 कारीगर नक्काशीदार स्लैबों की सफाई में लगे हुए हैं। इन स्लैबों पर सालों से धूल की परत जमी हुई है। कार्यशाला में रखे पत्थर के स्लैब और प्रस्तावित मंदिर के लिए रखे गए खंभों को भी चमकाने का काम किया जा रहा है। शरद शर्मा के मुताबिक शेष पत्थरों को तराशने के लिए जल्द ही राजस्थान से अधिक कारीगरों को लाकर काम पर रखा जाएगा। शर्मा ने कहा, ‘हम पहले ही लगभग 70 फीसदी काम पूरा कर चुके हैं, जिससे राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर बनेगा।’

Add new comment