पी चिदंबरम गिरफ्तार, दीवार फांदकर घर में घुसी थी सीबीआई

Approved by admin on Thu, 08/22/2019 - 07:05

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली : करप्शन के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए लापता चल रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम आखिरकार बुधवार रात में नाटकीय घटनाक्रम के बाद गिरफ्तार कर लिए गए। दरअसल, रात 8 बजे चिदंबरम अचानक कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे, जहां 10 मिनट का अपना लिखा हुआ बयान पढ़ने के बाद वह फौरन घर लौट गए। उनके पीछे-पीछे सीबीआई और ईडी की टीमें कांग्रेस मुख्यालय पहुंचीं, लेकिन तब तक वे घर के लिए निकल चुके थे। इसके बाद सीबीआई और ईडी की टीमों ने भी उनके जोरबाग स्थित आवास की ओर दौड़ लगा दी। चिदंबरम और फिर सीबीआई और ईडी की टीमों के पहुंचने के बाद उनके घर पर हलचल तेज हो गई। अंदर चिदंबरम थे और बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी में जुटे थे। घंटेभर चले ड्रामे के बाद सीबीआई की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यहां से चिदंबरम को लेकर सीबीआई की टीम अपने मुख्यालय पहुंची। सूत्रों के मुताबिक रातभर पी. चिदंबरम को जांच एजेंसी के दफ्तर में रखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को पी. चिदंबरम को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया केस में अरेस्ट किया गया है। इसी मामले में उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को भी फरवरी, 2018 में 23 दिन के लिए जेल जाना पड़ा था। 

दीवार फांदकर सीबीआई की टीम घर में घुसी 
इससे पहले सीबीआई की टीम ने काफी देर तक पी. चिदंबरम के घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब न मिलने के बाद अफसर दीवार फांदकर अंदर कूदे। पी. चिदंबरम के जोरबाग स्थित आवास पर करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। एक तरफ सीबीआई उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अंदर जाने की कोशिश में थी तो कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सीबीआई का रास्ता रोक रहे थे। सीबीआई के अलावा ईडी की टीम भी पी. चिदंबरम के आवास पर पहुंची थी। सीबीआई के 30 अधिकारियों के अलावा दिल्ली पुलिस के जवान भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। 

बीजेपी का अटैक, माल्या जैसे भाग रहे चिदंबरम 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हंगामे को देखते हुए सीबीआई ने दिल्ली पुलिस की मदद मांगी थी। आनन-फानन में दिल्ली पुलिस की टीम भी पहुंची और आगे से रास्ता न दिए जाने पर पीछे के दरवाजे से चिदंबरम के घर में एंट्री की। चिदंबरम के घर के बाहर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता 'मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी-नहीं चलेगी' के नारे लगा रहे थे। 

चिंदबरम बोले- मैं आरोपी नहीं, फंसाया जा रहा है 

27 घंटे बाद कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे पूर्व केंद्रीय मंत्री 
इससे पहले 27 घंटे तक लापता रहने के बाद पी. चिदंबरम रात को करीब 8 बजे अचानक कई नेताओं के साथ कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। पार्टी दफ्तर में 10 मिनट तक उन्होंने लिखा हुआ भाषण पढ़ते हुए खुद को बेगुनाह बताया और तुरंत अपने घर के लिए रवाना हो गए। चिदंबरम जिस वक्त अपना बयान पढ़ रहे थे, उस दौरान अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, केसी वेणुगोपाल और अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई दिग्गज नेता मंच पर उनके साथ बैठे थे। 

चिदंबरम के कांग्रेस दफ्तर पहुंचने की खबर पर सीबीआई टीम भी पहुंची, लेकिन तब तक चिदंबरम वहां से रवाना हो चुके थे। इसके बाद सीबीआई भी पीछा करते हुए उनके घर तक पहुंची। सीबीआई ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन गेट न खुलने पर दीवार फांदकर ही सीबीआई के अफसर घर के अंदर घुस गए। 

चिदंबरम बोले, रात भर तैयार किए केस के दस्तावेज 
चिदंबरम ने अपनी सफाई में कहा, 'मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि मैं कानून का सामना करने से बचते हुए भाग रहा हूं। लेकिन, मैं कानून के साथ हूं और बीते एक दिन से मैं वकीलों के साथ हूं। रातभर मैं वकीलों के साथ दस्तावेज तैयार कर रहा था।' चिदंबरम ने कांग्रेस मुख्यालय में दिग्गज नेताओं के साथ बैठकर मीडिया के सामने लिखा हुआ भाषण पढ़ा और फिर बिना किसी सवाल का जवाब दिए ही उठकर चल दिए।

Add new comment