जिन बच्चों के हाथ में कलम होनी चाहिए, उन्हें बंदूक थमा दी गई : मोदी
रायपुर/जगदलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शुक्रवार को नक्सलियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि यहां जिन बच्चों के हाथ में कलम होनी चाहिए, उनके हाथ में बंदूक थमा दी गई। शहरी नक्सली शहरों में एयर कंडीशन घरों में रहते हैं, इनके बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं, अच्छी-अच्छी गाड़ियों में घूमते हैं और वहां बैठे-बैठे वे आदिवासी बच्चों की जिंदगी खराब करते हैं। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जगदलपुर में हुई जनसभा में उन्होंने कहा कि बस्तर को बचाना है, बदलना है और बस्तर के नौजवानों का भविष्य बदलना है।