बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतकर भावुक हुईं सिंधु

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: विश्व की नई चैम्पियन भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब भावुक नजर आ रही हैं। ओलम्पिक रजत पदक विजेता सिंधु ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीत लिया।

सिंधु इससे पहले इस टूर्नामेंट में लगातार दो बार (2017 और 2018) फाइनल में हारी थीं। लेकिन, इस बार उन्होंने इस गतिरोध को तोड़ा और बैडमिंटन में पहली भारतीय विश्व चैम्पियन बन गईं।

सिंधु ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, "राष्ट्रीय गान बजते और भारतीय तिरंगा को लहराता देख मैं अपने आसुंओं को रोक न सकीं। विश्व चैम्पियनशिप में खिताब जीतने के बाद मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मैंने इसके लिए बहुत तैयारी की थी।"

Sections

Add new comment